Home छत्तीसगढ़ जांजगीर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर ने 3 युवतियों को मारी टक्कर, मौत,...

जांजगीर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर ने 3 युवतियों को मारी टक्कर, मौत, हादसे के बाद भागा ड्राइवर

7

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां हिट एंड रन का एक दर्दनाक मामला सामने आया है. मुक्ताराजा बाराद्वार इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने 3 युवतियों को बुरी तरह रौंद दिया. हादसे में तीनों को घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.

हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रेलक को लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे में मारी गई 2 युवतियां आरक्षक बनने की तैयारी कर रही थी. इस सड़क हादसे में एक महिला की भी मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों के शवों को बरामद कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.