रायगढ़ जिले में एक महिला अपने बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई. परेशान पति ने दोनों का पता बताने पर 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. पुलिस और पति को उसका अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. परेशान पति ने पत्नी और उसके प्रेमी का पता बताने वाले के लिए 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने छोटे बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. परेशान पति ने पत्नी और उसके प्रेमी का पता बताने वाले के लिए 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह घटना रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम गमेकेला की है. 18 अक्टूबर को एक शादीशुदा महिला खेत जाने के नाम पर सुबह 10 बजे घर से निकली थी. देर रात तक ना लौटने पर पति ने लैलूंगा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. लेकिन, जांच के दौरान पता चला कि महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है.