Home राष्ट्रीय इस रूट की कुछ ट्रेन अगले आदेश तक रद्द; कई के रूट...

इस रूट की कुछ ट्रेन अगले आदेश तक रद्द; कई के रूट बदले, नोट करें गाड़ी नंबर और नाम

32

रेल यात्रियों को आने वाले दिन में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे ट्रैक पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ गाड़ियां रद्द कर दी हैं. जबकि कुछ को परिवर्तित रूट से चलाने का फैसला किया है. पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खण्ड में तीसरी लाइन को जोड़ने के लिए नरियावली स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग का काम चल रहा है. इसलिए इस रूट से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त और कुछ का रूट बदल दिया गया है.

ये गाड़ियां निरस्त
गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 24 सितंबर 2022 से 26 सितंबर 2022 तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

– इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22161 भोपाल – दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 23.सितंबर 2022 से 26 सितंबर 2022 तक एवं गाड़ी संख्या 22162 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 24.सितंबर 2022 से 27 सितंबर 2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here