Home देश आसमान में उड़ता अचानक खेत में आ गिरा सेना का विमान

आसमान में उड़ता अचानक खेत में आ गिरा सेना का विमान

1

आगरा में सेना का विमान क्रैश हो गया. विमान के जमीन पर गिरते ही आग लग गई. भारतीय वायुसेना फाइटर एयरक्राफ्ट मिग 29 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. गनीमत रही कि पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली. हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया. विमान खाली खेतों में जाकर गिरा. थाना कागारौल क्षेत्र के गांव सोनिगा के पास खेतों में विमान गिरा.