Home छत्तीसगढ़ संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ 04 नवम्बर से

संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ 04 नवम्बर से

53

हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन 09 नवम्बर को

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

मुंगेली 04 नवम्बर 2024// श्रद्धा सुमन लक्ष्मी उत्सव समिति एवं समस्त मोहल्लेवासी खर्रीपारा द्वारा 09 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण सप्ताह यज्ञ का आयोजन माँ काली मंदिर प्रांगण में 04 नवम्बर से 12 नवम्बर तक किया जा रहा है। 09 दिवसीय भागवत महापुराण कथावाचक पंडित मुकेश दीक्षित मुंगेली वाले द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रथम दिन 04 नवम्बर सोमवार को जल यात्रा, गौकर्ण कथा पूजन, 05 नवम्बर मंगलवार को परीक्षित जन्म कथा, 06 नवम्बर बुधवार को सती चत्रित कथा, 07 नवम्बर गुरुवार को जड़भरत, प्रहलाद चरित्र, 08 नवम्बर शुक्रवार को गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मंथन, कृष्ण जन्म, 09 नवम्बर शनिवार को बाललीला, गोवर्धन पूजा, रूखमणी विवाह, 10 नवम्बर रविवार को भगवान के अनन्य विवाह, सुदामा चरित्र, 11 नवम्बर सोमवार को परमधाम परीक्षित मोक्ष, चढ़ोत्तरी और 12 नवम्बर मंगलवार को गीता, हवन, सहस्त्रधारा, तुलसी विवाह महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें आप अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा का लाभ ले सकते है। उल्लेखनीय है कि 03 नवम्बर दिन रविवार को रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अनु उपाध्याय, माही कुम्भकार, लक्ष्मी कुम्भकार, गंगा कुम्भकार, नैना कुम्भकार, पूजा कुम्भकार, काव्या बैस, आशी सोनी, आशी दीक्षित, माया कुम्भकार, रितु कुम्भकार, शालिनी दीक्षित, श्रुति उपाध्याय, मीठी, खुशी दीक्षित, नेहा कुम्भकार, रानू कुम्भकार, रितेश्वरी कुम्भकार, सृष्टि बाजपेई, चंचल कुम्भकार, विभा कुम्भकार, भूरी देवांगन,चंचल कुम्भकार, रागिनी कुम्भकार सहित अन्य लोग शामिल हुए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का नाम की घोषणा 09 नवम्बर को किया जाएगा। इसके साथ ही 09 नवम्बर दिन शनिवार को ही हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कवियों द्वारा अपने कवि एवं लेख के माध्यम से लोगों को हंसाने, गुदगुदाने और सुंदर पाठ किया जाएगा। इस अवसर पर पंचराम कुम्भकार, राजू देवांगन, नन्दकिशोर कुम्भकार, ललित कुम्भकार, ईश्वर कुम्भकार, सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन मुंगेलिहा सहित श्रद्धा सुमन समिति के सदस्य सहित बड़ी सँख्या में मोहल्लेवासी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here