Home छत्तीसगढ़ जिले मे पटवारियों को नोटिस दो सौ से अधिक खसरों मे त्रुटिपूर्ण...

जिले मे पटवारियों को नोटिस दो सौ से अधिक खसरों मे त्रुटिपूर्ण गिरदावरी किसान परेशान

164


जिले के दो सौ से अधिक खसरों में त्रुटिपूर्ण गिरदावरी पर संबंधित पटवारियों को नोटिस जारी

शासन के निर्देशानुसार जिले के तीनों अनुविभाग अंतर्गत सभी ग्रामों की भूमियों में लगे फसलों का पटवारियों द्वारा गिरदावरी कार्य किया गया है। कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों के द्वारा गिरदावरी कार्य का रेंडम खसरा सत्यापन कराया जा रहा है। इस दौरान जिले के दो सौ से अधिक खसरों में त्रुटिपूर्ण गिरदावरी पाई गई। जिस पर संबंधित पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर संबंधित पटवारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि गिरदावरी के आधार पर शासन के द्वारा प्रतिवर्ष धान खरीदी का कार्य किया जाता है एवं धान खरीदी शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। ऐसी स्थिति में कलेक्टर द्वारा गिरदावरी के कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हुए गंभीरतापूर्वक शतप्रतिशत सही एवं त्रुटिरहित करने हेतु निर्देशित किया गया था। लेकिन पटवारियों द्वारा गलत ढंग से फसल एंट्री किए जाने के कारण भूमि पर लगे फसलों की सही जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है। उक्त कृत्य को अनुशासनहीनता एवं शासकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए संबंधित पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here