Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर एवं एसपी ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, संबंधित अधिकारियों...

कलेक्टर एवं एसपी ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के दिए निर्देश

29

जिला जनसंपर्क कार्श्री फूलसिंह यादव को प्रदान किया श्रवण यंत्र

मुंगेली 12 नवम्बर 2024// जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर श्री राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने आमलोगों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम भठली के वरिष्ठ नागरिक श्री फूलसिंह यादव ने श्रवण यंत्र की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर श्री यादव को तत्काल श्रवण यंत्र प्रदान किया। इसके साथ ही 03 लोगों को अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चेक प्रदान किया। इसी प्रकार हथनीकला के पैराशूटर श्री सोमेश सिंह ने महाराणा प्रताप खेल परिसर में ट्रैक निर्माण, लाइटिंग व्यवस्था और मैदान समतलीकरण की मांग की। इस पर कलेक्टर ने आरईएस और खेल विभाग के अधिकारी को स्थल पर जाकर अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुंगेली अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*जनदर्शन में प्राप्त हुए 129 आवेदन*

जनदर्शन में कुल 129 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें ग्राम भर्राकुण्डा के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन योजनांतर्गत स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, ग्राम भठलीखुर्द की खेदिया बाई ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने, पृथ्वी ग्रीन कॉलोनी करही निवासी योगेश कुमार जायसवाल ने विवाह प्रमाण पत्र बनवाने, ग्राम जरहागांव के मनीराम कश्यप ने बिजली बिल में सुधार कराने, ग्राम पंचायत सेमरचुवा के सरपंच ने गॉव के प्राथमिक स्कूल भवन निर्माण करने, लोरमी विकासखण्ड के ग्राम सेनगुड़ा निवासी श्री भागवत सोनवानी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम मोहडंडा के भानूप्रताप पटेल ने अपने बी-1, नक्शा, खसरा को आनलाईन सुधार कराने और पथरिया विकासखण्ड के ग्राम गितपुरी के पुन्नीलाल यादव ने सौर सजला योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए।

*रायपुर राज्योत्सव में सम्मानित श्री रात्रे को प्रदान किया गया शाल व श्रीफल*

राजधानी रायपुर में 04 से 06 नवंबर को आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ द्वारा जिले के ग्राम मुढ़िया निवासी श्री साधेलाल रात्रे को देवदास बंजारे स्मृति पंथी नृत्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। कलेक्टर एवं एसपी ने श्री रात्रे को जनदर्शन के दौरान शाल व श्रीफल प्रदान किया और बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

*आधार, आयुष्मान एवं राशन कार्ड संबंधी लगाया गया काउंटर*

जनदर्शन कक्ष में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड बनाने के साथ ही धान खरीदी संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए काउंटर लगाया गया था। जिसमें आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं विलोपित करने, धान खरीदी, आवास व शौचालय आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों का निराकरण कर संबंधितों को राहत पहुंचाई गई। कलेक्टर एवं एसपी ने काउंटरों का अवलोकन किया और प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here