Home छत्तीसगढ़ विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु एनडीआरएफ की टीम द्वारा कराया गया मॉकड्रिल

विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु एनडीआरएफ की टीम द्वारा कराया गया मॉकड्रिल

24

मुंगेली 16 नवम्बर 2024// राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरएफ) की टीम द्वारा विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाव के लिए आज जिले के ग्राम लालाकापा में मॉकड्रिल किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में आयोजित जिला स्तरीय मॉक अभ्यास में कमान्डेंट आपदा मोचन बल गृह मंत्रालय एनडीआरएफ कटक (ओडिशा) द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान टीम द्वारा किसी बिल्डिंग या इमारत ढहने की स्थिति में उसमें फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की पूरी प्रक्रिया और घायल लोगों के प्राथमिक उपचार व गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों का बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में रिफर का अभ्यास कराया गया।
इसके पश्चात टीम द्वारा किसी फैक्ट्री, गोदाम या गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में किस तरीके से आग पर काबू पाया जाता है, उसकी पूरी विधि के बारे में जानकारी दी गई। किसी ऊंची इमारत में आगजनी की स्थिति में वहां फंसे हुए लोगों को कैसे निकाला जाता है, उसके बारे में बताया गया। इसी तरह किसी उद्योग में केमिकल के अप्रत्याशित फैलाव की स्थिति में उससे निपटने के तरीके बताए गए। राहत एवं बचाव कार्य में उपयोग होने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई और उसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया। इस अभ्यास में ग्राम लालाकापा के ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा। अभ्यास के दौरान एम्बुलेंस, अग्नि शमन वाहन, वायरलेस सेट, ड्रोन, रस्सी, सीढ़ी एवं मेडिकल संसाधन आदि उपकरण का उपयोग किया गया।
डिप्टी कमांडेड श्री कन्हैया योगी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा जारी वार्षिक कैलेण्डर वर्ष 2024-25 के तहत प्रत्येक जिले में तीन साल में एक बार आपदा में बचाव कार्य हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है। यह प्रशिक्षण उसी का हिस्सा है। उन्होंने आपदा में बचाव के लिए अपनाई जाने वाली पूरी विधि का स्टेप वाइस जानकारी दी। अपर कलेक्टर श्री गिरधारी लाल यादव ने बताया कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य घायल व चोटिल व्यक्तियों को अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रिस्पांस एजेंसी का रिस्पांस चेक करना और सभी होल्डर के बीच में आपसी समन्वय स्थापित करना है। इसके साथ ही इस मॉक अभ्यास द्वारा राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है। इस अवसर पर जिला सेनानी एवं अग्नि शमन अधिकारी, पुलिस, राजस्व, शिक्षा, चिकित्सा, पीडब्ल्यूडी, डब्ल्यूआरडी, पीएचई, आरईएस विभाग सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं और आसपास के ग्रामीणजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here