Home राष्ट्रीय मुंगेर में किराए के घर में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री,...

मुंगेर में किराए के घर में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, अर्धनिर्मित हथियार बरामद, एक गिरफ्तार

15

बिहार के मुंगेर में एक बार फिर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री (Mini Gun Factory) का भंडाफोड़ किया है. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर मोहल्ले में एक किराए के मकान में अवैध तरीके से हथियार निर्माण किया जा रहा था. गुरुवार को पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और हथियार बनाने वाले शख्स डब्लू कुमार शर्मा को रंगे हाथ पकड़ लिया. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने इसकी जानकारी दी.

एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर मोहल्ले में एक किराए के मकान में अवैध तरीके से हथियार का निर्माण किया जा रहा. इसी सूचना के आधार पर कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मजहर मकबुल और जिला आम सूचना इकाई की टीम ने संदलपुर मोहल्ले में गई. वहां मदन योगी के घर में छापेमारी की गई जहां से पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण कर रहे हैं डब्लू कुमार शर्मा को रंगे हाथ हथियार बनाते हुए गिरफ्तार किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here