Home देश ‘पुष्पा 2’ ट्रेलर लॉन्च के दौरान गांधी मैदान में ड्रोन की तरह...

‘पुष्पा 2’ ट्रेलर लॉन्च के दौरान गांधी मैदान में ड्रोन की तरह उड़े चप्पल, अल्लू अर्जुन के फैंस ने तोड़ दी सारी हदें

4

अल्लू अर्जुन अबतक गांधी मैदान नहीं पहुंचे हैं. स्टेज पर अपने फेवरेट एक्टर के आने का इंतजार फैन्स बसेब्री से कर रहे हैं. ऐसे में पब्लिक को कन्ट्रोल करने के लिए पुलिस भी वहां मौजूद है. अल्लू के स्टेज पर समय से न आने के चलते, लोगों ने गांधी मैदान में चप्पल चलाईं. जिसके बाद पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा.

जैसे ही ट्रेलर को लॉन्च किया गया, भीड़ का उत्साह अनियंत्रित हो गई. ट्रेलर जारी होते ही भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और चप्पलें तक ड्रोन की तरह हवा में उड़ती नजर आईं. अल्लू अर्जुन के मंच पर आगमन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी एंट्री में देरी हुई, स्थिति और भी बिगड़ गई.

इस वजह से पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और हालात को काबू करने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी. भीड़ में झड़पें भी हुईं और पानी की बोतलें तक VIP गैलरी में फेंकी जाने लगीं. पुलिस ने फैंस से संयम बनाए रखने की अपील की, लेकिन पुष्पा 2 के प्रति लोगों का जोश और उन्माद स्पष्ट रूप से देखा गया.

पुष्पा 2, जो कि 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका इंतजार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फैंस के साथ-साथ हिंदी भाषी राज्यों के दर्शकों में भी काफी जोरों-शोरों से हो रहा है. इस इवेंट के बाद, गांधी मैदान में होने वाली किसी भी आगामी बड़ी घटना को लेकर प्रशासन अब और अधिक सतर्क रहेगा.