Home देश कांकेर-बस्तर-गरियाबंद में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, 6 माओवादी ढेर, हथियार बरामद

कांकेर-बस्तर-गरियाबंद में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, 6 माओवादी ढेर, हथियार बरामद

16

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर, गरियाबंद और कांकेर में नक्सलियों की जवानों से मुठभेड़ हुई. कांकेर में हुई मुठभेड़ के बाद जवानों का स्वागत भी किया गया. इसका वीडीयो भी सामने आया है. कांकेर के टेकामेटा में जवानों-नक्सलियों के बीच 4 दिनों तक मुठभेड़ चली. इसमें जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया. इस नक्सल ऑपरेशन की खास बात यह है कि अबूझमाड़ के जंगल में अब तक हुईं मुठभेड़ में यह सबसे लंबा चलने वाला एनकाउंटर था. इस मुठभेड़ में डीआरजी, बीएसएफ की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया.

दूसरी ओर, दक्षिण बस्तर में भी जवान नक्सलियों के खिलाफ ऑपेरेशन चला रहे हैं. यहां भी 21 नवंबर को तड़के 3 बजे छत्तीसगढ़-ओडीशा सीमा पर डीवीएफ (डिस्ट्रीक वालिन्टियर फोर्स ) के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग हुई. इसमें एक जवान घायल हो गया, जबकि, एक नक्सली मारा गया. जवानों ने मौके से दो बंदूकें भी बरामद कीं. सूत्रों के मुताबिक, नक्सली छत्तीसगढ़ की और से सुरक्षित ठिकाने की तलाश में शबरी नदी पार कर जा रहे थे. इस बात की जानकारी जवानों को हो गई. इसके बाद उन्होंने मुठभेड़ की तैयारी की. टीम ने तड़के 3 बजे नक्सलियों पर हमला कर दिया. इस मुठभेड़ की पुष्टि ओडीशा पुलिस के डीजी वाईबी खुरानिया ने भी की.

नक्सलियों ने कर दिया हमला
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में भी पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ जुगाड़ थाना क्षेत्र के अमाढ़ के जंगलों में हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. बता दें, यहां डीआरजी, कोबरा, ओडिशा एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इस बीच घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली डेरा छोड़ कर भाग खड़े हुए. पुलिस को मौके से सिंगल शॉट राइफल, नक्सल साहित्य और अन्य सामग्री मिली है. गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने भी इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.