Home छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द पूर्ण करें – मुख्य अभियंता...

जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द पूर्ण करें – मुख्य अभियंता श्री सिंह

34

मुंगेली 21 नवम्बर 2024// लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिलासपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री संजय सिंह जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विकासखंडवार जल जीवन मिशन के कार्यों सहित निर्माणाधीन पानी टंकी के समीप जल स्रोत उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को हर घर जल प्रमाणीकरण के कार्यों में गति लाने निर्देशित किया। इसके पश्चात मुख्य अभियंता श्री सिंह ने जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत खुड़िया समूह के कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मुंगेली स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुंगेली के कार्यपालन अभियंता श्री कुंदन राना, पथरिया एस.डी.ओ. श्री सुधाकर सोनकुशरे, मुंगेली एस.डी.ओ. श्री आशीष मिश्रा, सहायक अभियंता श्री एच.एस. कंवर, उपअभियंता श्री प्रतीक पाटनी, श्री राहुल देवांगन, श्री कृष्ण मूर्ति एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here