Home राष्ट्रीय चावल-गेहूं-आटा 20 फीसदी तक महंगे, अभी और बढ़ेंगे दाम, सरकार ने बताया...

चावल-गेहूं-आटा 20 फीसदी तक महंगे, अभी और बढ़ेंगे दाम, सरकार ने बताया क्‍यों बढ़ रही कीमत

14

सरकार ने घरेलू बाजार में चावल, गेहूं, आटे जैसे अनाज की कीमतों पर लगाम कसने के लिए निर्यात रोक दिया, लेकिन इनकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. खाद्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले साल के मुकाबले इन खाद्य उत्‍पादों की कीमतों में 20 फीसदी तक उछाल आ चुका है.

खाद्य मंत्रालय के अनुसार, घरेलू बाजार में चावल, गेहूं और आटे की कीमतों में आगे भी बढ़ोतरी का अनुमान है. एक दिन पहले ही मंत्रायल ने चावल, गेहूं और गेहूं के आटे का आल इंडिया थोक व खुदरा मूल्‍य का औसत जारी किया था. इसमें बताया गया है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल इन खाद्य उत्‍पादों की कीमतों में 9 से 20 फीसदी का बड़ा उछाल आया है. इन आंकड़ों के बाद मंत्रालय ने कहा है कि आगे भी चावल, गेहूं और आटे की कीमतों में तेजी जारी रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here