Home छत्तीसगढ़ किसानों को समितियों में शत् प्रतिशत बारदाना मिले सरकार से मांग नही...

किसानों को समितियों में शत् प्रतिशत बारदाना मिले सरकार से मांग नही तो करेंगे आंदोलन SP

117

समाजवादी पार्टी आज कल किसी भी प्रकार के आम जनता की मांग हो वह तुरंत कूद पडते है चाहे भ्रष्टाचार हो या किसानों की समस्या समाजवादी पार्टी हमेशा शासन सत्ता की किसी भी गलत नीति का विरोध हो या जनहित में मांग वो खुल कर करते है इसी बीच किसानों की समस्या आ गया धान खरीदी केन्द्रों मे किसानों से 50% बारदाना लेने की सपा ने सभी किसानों की परेशानी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की आवेदन में कहां गया है किसान वर्तमान धान खरीदी को लेकर बहुत उत्साहित थे पहले से अच्छे से व्यवस्था बनाकर सरकार धान खरीदी करेंगे लेकिन अभी हाल पर चल रहे धान खरीदी मे किसानों से 50% जुट बारदाना मांगना किसानों के लिए बहुत बडी परेशानी बन गई है ना उनके पास पुराने बारदाना है और ना ही बाजार में शासन के रेट 25 रूपये में बारदाना मिल रहे हैं जो भी बडी मुश्किल से मिल रहे हैं वो भी शासकीय कीमत से बहुत ज्यादा शासन 5 प्रकार से पुराने बारदाना लेने की आदेश निकाला है जिसमे एक किसान है लेकिन पुरा के पूरा 50% किसानों से ही लिया जाना गलत है सपा का कहना है आपने कहा था 21 किवटल 31 सौ रुपए के हिसाब से धान खरीदी करेंगे तो फिर 50% जुट बारदाना किसानों से लेना यह कहां से आ गया ऊपर से शासकीय और बाजार मूल्य में काफी अंतर है इससे कमीशन खोरी बढ़ेगा किसान चिंतित और परेशान हैं इस प्रकार के परेशानियो से किसानों को बचाकर किसानों की हित को ध्यान मे रखते हुए धान खरीदी केन्द्रों समितियों मे शासन शत् प्रतिशत बारदाना उपलब्ध कराने की मांग किया गया एक सप्ताह के अंदर बारदाना व्यवस्था मे सुधार नही होने पर किसानों की हित में किसानों के साथ धरना और चक्काजाम करने की चेतावनी दिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here