Home राष्ट्रीय कोल इंडिया में शानदार सरकारी नौकरियां, ये डिग्री है तो करें आवेदन

कोल इंडिया में शानदार सरकारी नौकरियां, ये डिग्री है तो करें आवेदन

10

कोल इंडिया लिमिटेड में मेडिकल एग्जीक्यूटिव बनना चाहते हैं और निर्धारित योग्यता मापदंडों को पूरा करते हैं वे नोटिफिकेशन पढ़कर आवेदन करें. कोल इंडिया मेडिकल एग्जीक्यूटिव भर्ती 2022 के लिए आवेदन 29 सितंबर 2022 से शुरू होगा और 29 नवंबर 2022 तक चलेगा.

इस भर्ती नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कोल इंडिया लिमिटेड केंद्रीय कोयला मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली शेड्यूल ‘ए’ महारत्न पब्लिक सेक्टर अंडटेकिंग दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है. यह करीब 2.48 लाख कर्मचारियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कॉर्पोरेट एम्प्लॉयर है. सीआईएल अपनी सब्सिडरी कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, नागपुर के लिए मेडिकल एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती करने जा रही है. इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने मेडिकल एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार कोल इंडिया लिमिटेड में मेडिकल एग्जीक्यूटिव बनना चाहते हैं और निर्धारित योग्यता मापदंडों को पूरा करते हैं वे नोटिफिकेशन पढ़कर आवेदन करें. कोल इंडिया मेडिकल एग्जीक्यूटिव भर्ती 2022 के लिए आवेदन 29 सितंबर 2022 से शुरू होगा और 29 नवंबर 2022 तक चलेगा.

इस भर्ती नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कोल इंडिया लिमिटेड केंद्रीय कोयला मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली शेड्यूल ‘ए’ महारत्न पब्लिक सेक्टर अंडटेकिंग दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है. यह करीब 2.48 लाख कर्मचारियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कॉर्पोरेट एम्प्लॉयर है. सीआईएल अपनी सब्सिडरी कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, नागपुर के लिए मेडिकल एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती करने जा रही है. इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.

आवश्यक शैक्षिक योग्यता-

सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (E4 ग्रेड)-

जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन और पल्मोनरी मेडिसिन- कम से कम एमबीबीएस होना चाहिए. अन्य स्पेशलाइजेशन के लिए उम्मीदवार को संबंधित फील्ड में पीजी डिप्लोमा किया होना चाहिए.

मेडिकल स्पेशलिस्ट(E3 ग्रेड)-

जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन और पल्मोनरी मेडिसिन- कम से कम एमबीबीएस और पीजी डिग्री/डीएनबी.

सीनियर मेडिकल ऑफिसर-
मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया होना चाहिए.

सीनियर मेडिकल ऑफिसर-डेंटल (E3 ग्रेड)
मान्यता प्राप्त कॉलेज से बीडीएस किया होना चाहिए. साथ ही कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here