Home छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर ग्राम फंदवानी में 11 दिसंबर को

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर ग्राम फंदवानी में 11 दिसंबर को

24

मुंगेली 10 दिसंबर 2024// मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम फंदवानी में 11 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आायेजन किया जाएगा। इससे पहले ग्राम सेतगंगा में शिविर का स्थल निर्धारित था, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। कलेक्टर श्री राहुल देव ने सभी अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने और समय पर शिविर स्थल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने के लिए कहा है।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री अजय शतरंज ने बताया कि शिविर में आमजनों की समस्याओं के निराकरण के साथ विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाया जाएगा। इस दौरान अधिकारियों द्वारा आमजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड भी बनाया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here