कार्यालय पहुंचकर आमजन नामावली का कर सकते हैं अवलोकन
मुंगेली 11 दिसंबर 2024//कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार नगर पालिकाओं में आम निर्वाचन 2024-25 के लिए अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया गया है। जिसका आमजन कार्यालय में उपस्थित होकर अवलोकन कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि नगर पालिका परिषद मुंगेली में 22 वार्ड, लोरमी में 18 वार्ड तथा नगर पंचायत पथरिया, सरगांव, जरहागांव एवं बरेला के 15-15 वार्डों में निर्वाचन कराए जाने हेतु अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन नगर पालिका अधिकारी के कार्यालय तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में कर दी गई है उन्होंने बताया कि अंतिम अंतिम प्रकाशन के उपरांत नगर पालिका मुंगेली में कुल 28 हजार 390, नगर पालिका लोरमी में कुल 15 हजार 145, नगर पंचायत पथरिया में कुल 05 हजार 771, नगर पंचायत सरगांव में कुल 07 हजार 06, नगर पंचायत जरहागांव में कुल 03 हजार 814 और नगर पंचायत बरेला में कुल 05 हजार 40 मतदाता है।