Home देश अच्छी नौकरी पाने में भी मदद करता है अच्छा क्रेडिट स्कोर, सस्ता...

अच्छी नौकरी पाने में भी मदद करता है अच्छा क्रेडिट स्कोर, सस्ता बीमा और लोन तो पहले से थे ही

15

क्रेडिट कार्ड कंपेरिजन वेबसाइट कार्डइंसाइडर के सह-संस्थापक अंकुर मित्तल (34) बताते हैं कि अक्टूबर 2024 में उन्होंने अपनी कार बीमा पॉलिसी को रिन्यू करवाया. समय पर प्रीमियम भुगतान और शानदार ड्राइविंग रिकॉर्ड के कारण उनका क्रेडिट स्कोर 800 से अधिक था. बीमा कंपनी की वेबसाइट पर इंश्योरेंस रिन्यू करते समय उन्हें पता चला कि उनके शानदार क्रेडिट स्कोर के कारण प्रीमियम पर 15% की छूट मिल रही है. इससे उन्हें सालाना आधार पर ₹5,000 की बचत हुई. अंकुर मित्तल कहते हैं, “अच्छा क्रेडिट स्कोर रखने से मुझे न केवल लोन और क्रेडिट कार्ड में फायदा हुआ है, बल्कि बीमा प्रीमियम में भी छूट के रूप में व्यावहारिक लाभ मिला है.”

मनीकंट्रोल पर छपे एक लेख के अनुसार, अहमदाबाद निवासी प्रणव गुप्ता (32) ने हाल ही में नौकरी खोजने के दौरान यह जाना कि कुछ कंपनियां अब क्रेडिट स्कोर को भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बना रही हैं. एक प्राइवेट बैंक ने उनके फाइनल इंटरव्यू के दौरान क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री की समीक्षा की. प्रणव कहते हैं, “मेरे शानदार क्रेडिट स्कोर (800 से अधिक) ने बैंक को मुझे नौकरी देने में प्रमुख भूमिका निभाई.” विशेषज्ञों का कहना है कि BFSI (बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा) क्षेत्र में क्रेडिट रिपोर्ट की समीक्षा आम है. इसके अलावा, अन्य क्षेत्रों में भी यह प्रक्रिया बढ़ रही है.

बीमा प्रीमियम में छूट
अच्छे क्रेडिट स्कोर से ऑटो, स्वास्थ्य और अन्य बीमा पॉलिसियों के प्रीमियम में छूट मिलती है. एथिना क्रेडएक्सपर्ट के संस्थापक सतीश मेहता कहते हैं, “इंश्योरेंस कंपनियां क्रेडिट स्कोर का उपयोग जोखिम मूल्यांकन के लिए करती हैं. उच्च क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को कम जोखिम वाला माना जाता है, इसलिए उन्हें प्रीमियम में छूट दी जाती है.” कुछ स्वास्थ्य बीमा कंपनियां ग्राहकों को 15% तक की छूट देती हैं.

लोन स्वीकृति और कम ब्याज दर
गुडगांव निवासी ऋषि सेठ (32) ने 2023 में होम लोन के लिए आवेदन किया. उनकी उच्च क्रेडिट स्कोर (776) के कारण एक प्राइवेट बैंक ने 8.65% की ब्याज दर पर लोन स्वीकृत किया, जबकि अन्य बैंकों ने 9% की दर दी. इस बचत ने उन्हें 20 वर्षों में ₹5.8 लाख बचाने में मदद की. विशेषज्ञों के अनुसार, एसबीआई जैसे बैंक क्रेडिट स्कोर के आधार पर होम लोन की ब्याज दर में 20 से 80 बेसिस पॉइंट्स की छूट देते हैं.

क्रेडिट स्कोर में सुधार कैसे करें?
EMI और क्रेडिट कार्ड बिल समय पर चुकाएं.
क्रेडिट लिमिट का 30-40% ही उपयोग करें.
बार-बार क्रेडिट के लिए आवेदन करने से बचें.
“सेटल” या “राइट ऑफ” की गई देनदारियां क्रेडिट स्कोर को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती हैं.
क्रेडिट स्कोर का सही प्रबंधन न केवल आर्थिक स्थिरता का प्रतीक है, बल्कि यह वित्तीय योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाता है.