Home छत्तीसगढ़ जिला जेल में लीगल एड क्लिनीक एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

जिला जेल में लीगल एड क्लिनीक एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

11

मुंगेली 16 दिसंबर 2024// छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला जेल में लीगल एड क्लिनीक एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चन्द्र कुमार अजगल्ले और अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने बैरक के बंदियों से मुलाकात कर न्यायालय में चल रहे उनके प्रकरण, स्वास्थ्य, भोजन, पेयजल की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अभिरक्षाधीन बंदियों को मिलने वाली विधिक सहायता, उनके प्रकरणों के पैरवी के लिए निजी अधिवक्ताओं तथा प्राधिकरण की ओर से क्रिमिनल प्रकरण में दिए जाने वाले एलएडीसीएस अधिवक्ता के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके, डी.एस.पी. श्री मयंक तिवारी, विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली की सचिव श्रीमति कंचनलता आंचला, जेल अधीक्षक सुश्री ममता पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here