Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा : विधानसभा – कवर्धा, जिला-कबीरधाम

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा : विधानसभा – कवर्धा, जिला-कबीरधाम

12

झलमला, विकासखण्ड – बोड़ला

ग्राम झलमला में नया ग्राम पंचायत भवन बनाया जाएगा।
ग्राम झलमला स्थित हाई स्कूल और कन्या आश्रम में बॉउंड्रीवाल निर्माण।
ग्राम झलमला में मंदिर से लेकर आंगनबाड़ी भवन तक और टॉवर से लेकर हाई स्कूल भवन तक सीसी रोड निर्माण।
ग्राम बोइरकछरा से गंडईखुर्द तक सड़क निर्माण।
कवर्धा पोड़ी मुख्य मार्ग से ग्राम परसहा गाड़ाघाट तक सड़क निर्माण।
कुसुमघटा से बोइर कछरा मार्ग में फोक नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण।
चिल्फी, रेंगाखार और पोड़ी में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा।
ग्राम- सहसपुर लोहारा, विकासखण्ड- सहसपुर लोहारा

कबीरधाम में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी।
सहसपुर लोहारा के वार्ड नंबर 09 में नया तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
वार्ड 2-3 में मुक्तिधाम से बासीनझोरी सड़क एवं पुलिया निर्माण।
वार्ड 11 में मुक्तिधाम का उन्नयन कार्य किया जायेगा।
उड़ियाखुर्द से कौहारी मार्ग पुल पुलिया सहित बनवाया जायेगा।
ग्राम खोलवा से ग्राम कुम्हारी सिंघनपुरी तक सड़क निर्माण करवायेंगे।
ग्राम घुघरी से ग्राम मरपा तक सड़क का निर्माण करवाया जायेगा।
240 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हेतु घटोला जलाशय का निर्माण करवाया जायेगा।
पिपरिया में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा।
कवर्धा-नगर

आदिवासी समाज सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विकासखंड बोड़ला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रेंगाखार जंगल की छात्रा कु. राधना मेरावी के आईआईटी खडगपुर में चयन होने पर उच्च शिक्षा के लिए तीन लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा भी की।
विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज की संस्कृति को सहजने और संरक्षण के लिए भोरमदेव में बैगा आदिवासी समाज के संग्रहालय निर्माण की घोषणा।
50 सीटर पोस्ट मेट्रिक छात्रावास को 100 सीटर छात्रावास में उन्नयन।
कवर्धा के मंगल भवन में अतिरिक्त कमरा निर्माण की घोषणा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here