Home छत्तीसगढ़ सुराजी अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

सुराजी अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

8

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का घर पहुंंच लाभ दिलवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुराजी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के तहत छुटे हुए पात्र हितग्राहियों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जायेगा, फौती नामांतरण दर्ज कर निराकरण किया जायेगा। भूमिहिन परिवारों की पहचान कर उन्हे राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहिन कृशि मजदूर न्याय योजना के लाभान्वित किया जायेगा तथा नवीन राशन कार्ड बनाने एवं पुराने राशन कार्ड में नाम जोड़ने अथवा कटवाने के कार्य भी किये जायेंगे। पेंशन की पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को सामाजिक सहायता कार्यक्रम के विभिन्न पेंशन योजना से लाभान्वित किया जायेगा। दिव्यांगजनों की पहचान कर उन्हें संबंधित योजना से लाभान्वित किया जायेगा।

इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की उपस्थिति में संयुक्त कलेक्टर श्री मनीष मिश्रा द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, जनपद सीईओ, खाद्य विभाग के अधिकारी एवं निरीक्षक, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिनके द्वारा मैदानी स्तर के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दी जायेगी। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें हितग्राहियों की पहचान कर लाभान्वित करने के लिए ग्राम स्तर पर डोर-टू-डोर सर्वे करने के लिए दल गठित करने तथा सर्वे पश्चात सूची का परीक्षण कर कार्यवाही करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। जाति प्रमाण पत्र के लिए प्रपत्र एवं दस्तावेज, फौती नामांतरण, राशन कार्ड एवं पेंशन योजना से लाभान्वित करने के लिए आवश्यक तैयारी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ उठाने से वंचित न हो, प्रतिदिन सर्वे किया जावे और साथ-साथ कार्यवाही भी किया जाये।
प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, एसडीएम भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन, एसडीएम कांकेर धनंजय नेताम, एसडीएम चारामा सीएल ओंटी, एसडीएम अंतागढ़ के.एस. पैकरा सहित सभी तहसीलदार एवं जनपद सीईओ, खाद्य अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here