Home छत्तीसगढ़ चौकीदार, स्वीपर, जलवाहक के पदो के लिए पात्र अपात्र सूची जारी

चौकीदार, स्वीपर, जलवाहक के पदो के लिए पात्र अपात्र सूची जारी

8

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय जांजगीर में आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी चौकीदार, जलवाहक, स्वीपर के पद हेतु आवदेन पत्र आमंत्रित किया गया था। स्क्रूटनी उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की पृथक-पृथक सूची कार्यालय द्वारा जारी किया जाकर कार्यालय के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
चौकीदार, स्वीपर, जलवाहक के अनर्ह अभ्यर्थियों की ओर अनर्हता के संबंध में दावा-आपत्ति मंगाये जाने हेतु पृथक से डाक के माध्यम से सूचना पत्र भी प्रेषित किया गया है। अनर्ह अभ्यर्थी अपनी अर्हता के संबंध में वैध दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति सहित स्वयं उपस्थित होकर, डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। चौकीदार, स्वीपर के अनर्ह अभ्यर्थी 05 नवम्बर 2022 तक एवं जलवाहक के अनर्ह अभ्यर्थी 11 नवंबर 2022 कार्यालयीन समय 05 :30 बजे तक दावा/आपत्ति कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here