Home राष्ट्रीय देश में कोरोना से राहत का दौर जारी, 24 घंटे में आए...

देश में कोरोना से राहत का दौर जारी, 24 घंटे में आए 1100 नए केस; एक्टिव मरीज 20 हजार बचे

33

भारत में कोरोना वायरस से राहत का दौर जारी है. देश में बीते 24 घंटे में करीब 1100 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 21 हजार से नीच आ गई है. देश में कोविड-19 के 1,112 नए मामले आने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,46,880 पर पहुंच गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या कम होकर 20,821 रह गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,28,987 पर पहुंच गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.77 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 786 मामलों की कमी दर्ज की गयी है. संक्रमण की दैनिक दर 0.77 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.06 फीसदी दर्ज की गई. संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,40,97,072 हो गई है और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की 219.57 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here