Home राष्ट्रीय कतर में 8 भारतीयों की गिरफ्तारी के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय ने...

कतर में 8 भारतीयों की गिरफ्तारी के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय ने की टिप्पणी, कहा- इस पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं

23

कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को हिरासत में लिए जाने की खबरों को लेकर एक बार फिर विदेश मंत्रालय ने नई जानकारी दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कतर में हमारे 8 भारतीय नागरिक हिरासत में हैं. इसपर हम बारीकी से नजर रखे हुए हैं. दोहा में हमारे दूतावास हिरासत में लिए गए भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं और काउंसलर एक्सेस के लिए प्रायस कर रहे हैं. कतर के साथ हमारे अच्छे द्विपक्षीय संबंध हैं.

इसके अलावा अरंदिम बागची ने कहा कि जहां तक पूर्व नौसैनिक अधिकारियों पर लगे आरोपों का सवाल है तो ये आपको कतर अथॉरिटी से ही पूछना होगा. हम लीगल मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. जहां तक दोनों देशों के संबंध का सवाल है तो इनपर इसका कोई असर नहीं है जबतक कि कोई बहुत ही गंभीर मसला न हो. बता दें कि कर्मचारी करीब 72 दिनों से वहां पर फंसे हुए हैं.

ये सभी 8 भारतीय दाहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजी एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज में काम करते थे. यह कंपनी कतरी एमिरी नेवी को ट्रेनिंग दे रही थी. हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि इन अधिकारियों को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि सुरक्षा संबंधी मामलों में इन्हें हिरासत में लिया गया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कतर की खुफिया एजेंसी ने इन सभी को 30 अगस्त को गिरफ्तार किया था. लेकिन दोहा में मौजूद भारतीय दूतावास को इस बात की जानकारी सितंबर में मिली थी. हालांकि सितंबर महीने के आखिरी हफ्तों में परिजनों से फोन पर बात करने की अनुमति मिली थी. इसके बाद अक्टूबर और नवंबर में भारतीय दूतावास के अधिकारी को गिरफ्तार 8 लोगों से मिलने की अनुमति दी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here