Home राष्ट्रीय बाजार की रफ्तार पर लगी ब्रेक, सेंसेक्स ने गिरावट के साथ शुरू...

बाजार की रफ्तार पर लगी ब्रेक, सेंसेक्स ने गिरावट के साथ शुरू किया कारोबार, निफ्टी की फ्लैट ओपनिंग

9

शेयर बाजार की पिछले हफ्ते चली तेज रफ्तार चाल पर ब्रेक लगती दिख रही है. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स व निफ्टी की शुरुआत सपाट हुई है. सेंसेक्स ने आज 0.05 फीसदी मामूली गिरावट के साथ 61,765 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं, निफ्टी ने हल्की बढ़त के साथ 18376 के स्तर पर ओपनिंग की. शुरुआती गिरावट के बाद बाजार ने अपना रुख बदल दिया है. सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त दिख रही है.

सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 61875 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 0.21 फीसदी ऊपर चढ़कर 18388 पर कारोबार करता दिख रहा है. गौरतलब है कि शुक्रवार को अमेरिका व यूरोप के शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत में बाजार में तेजी देखने को मिलेगी.

कौन से शेयरों दिला रहे हैं सर्वाधिक मुनाफा
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 पर हिंडाल्को (4.58 फीसदी), अपोलो हॉस्पिटल (2.23 फीसदी), पावरग्रिड (1.94 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.75 फीसदी) और टाटा स्टील (1.26 फीसदी) निवेशकों को अच्छा मुनाफा करते दिख रहे हैं.

इन शेयरों पर बिकवाली की मार
डॉक्टर रेड्डी में फिलहाल -3.87 फीसदी की गिरावट दिख रही है. इसके बाद डीवी लैब (-0.94 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (-0.81 फीसदी), एसबीआई (0.79 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (0.44 फीसदी) सर्वाधिक घाटे वाले शेयर दिख रहे हैं.

विभिन्न सेक्टरों की स्थिति
निफ्टी ऑटो (0.53 फीसदी), आईटी (0.62 फीसदी) मेटल (1.72 फीसदी), एफएमसीजी (0.24 फीसदी), रियल्टी (0.23 फीसदी) और ऑयल एंड गैस (0.19 फीसदी) बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि बैंक (-0.25 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विसेज (-0.22 फीसदी), मीडिया (-1.80 फीसदी), फार्मा (-0.68 फीसदी) और हेल्थकेयर इंडेक्स (-0.40 फीसदी) में गिरावट देखने को मिल रही है.

इन शेयरों पर रखें नजर
बता दें कि आज कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे इसलिए इन शेयरों पर नजर रखी जा सकती है. आज जिन कंपनियों के नतीजे आएंगे उनमें ओएनजीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बायोकॉन, भारत फोर्ज, अपोलो टायर्स, आईआरसीटीसी, आरती इंडस्ट्रीज, एबॉट इंडिया, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, बीजीआर एनर्जी सिस्टम, बिरला टायर्स, दिलीप बिल्डकॉन, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, गोदरेज इंडस्ट्रीज, लक्स इंडस्ट्रीज, लिंडे इंडिया, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क, एनबीसीसी, रेडिको खेतान, सोभा और स्पाइसजे शामिल हैं.

WhatsAppFacebookTwitterGmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here