Home राष्ट्रीय रूस-यूक्रेन का मुद्दा रहेगा सबसे अहम, कई विश्व नेताओं की बैठक पर...

रूस-यूक्रेन का मुद्दा रहेगा सबसे अहम, कई विश्व नेताओं की बैठक पर रहेगी नजर, जानें लेटेस्ट अपडेट

26

इंडोनेशिया ने करीब एक साल पहले G20 की अध्यक्षता संभालते हुए “एक साथ उभरें, मजबूती से उभरें’’ का नारा दिया था, जो कि उस समय कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप की मार झेल रही दुनिया के लिए एकदम उपयुक्त था. आज हालांकि रिज़ॉर्ट द्वीप के नुसा दुआ क्षेत्र में G20 शिखर सम्मेलन से पहले बसों और होर्डिंग पर छपा यह नारा थोड़ा कम प्रासंगिक प्रतीत हो रहा है. खासकर तब जब रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद विश्व आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है और खाद्य तथा ऊर्जा की कमी का संकट मंडरा रहा है.

रूस-यूक्रेन का मुद्दा रहेगा सबसे अहम
शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. रूस-यूक्रेन संघर्ष और उसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव यहां चर्चा का विषय रहेगा. हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच सोमवार को होने वाली एक बैठक पर सभी की नजर है. अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के अगस्त में ताइवान की यात्रा करने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और खराब हो गए थे. चीन ने इसे उकसाने वाला कदम करार दिया था और इसके जवाब में स्व-शासित द्वीप के आसपास कई सैन्य अभ्यास किए थे.

आज प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मलेन में होंगे शामिल
बाइडन रविवार देर रात बाली के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यहां पहुंचेंगे. इस दौरान वह शिखर सम्मेलन के मुख्य सत्रों में हिस्सा लेंगे और कुछ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और इंडोनेशिया में प्रवासी भारतीय के एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. हालांकि मोदी चीन के राष्ट्रपति शी से मुलाकात करेंगे या नहीं अभी यह स्पष्ट नहीं है. अगर दोनों के बीच मुलाकात होती है तो जून 2020 में गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद यह पहली द्विपक्षीय मुलाकात होगी. दोनों नेताओं ने सितंबर में उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शिरकत की थी, लेकिन तब दोनों के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई थी.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नहीं लेंगे हिस्सा
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. पुतिन के इस फैसले का पश्चिमी देशों के नेताओं की मंशा पर कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा, जो यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के खिलाफ रूस की खुलकर निंदा करने को तैयार हैं. रूस को शिखर सम्मेलन में ‘‘खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा’’ पर चर्चा के दौरान कड़ी निंदा का सामना करना पड़ सकता है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी लंदन से रवाना होने से पहले स्पष्ट कर दिया था कि, जी20 शिखर सम्मेलन इस बार हमेशा की तरह नहीं होगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here