Home गरियाबंद भुंजिया विकास अभिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने किया पदभार ग्रहण

भुंजिया विकास अभिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने किया पदभार ग्रहण

26

गरियाबंद (वीएनएस)। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से भुंजिया विकास अभिकरण गरियाबंद के अध्यक्ष एवं सदस्यों का मनोनयन किया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में 01 जनवरी 2022 को अध्यक्ष एवं सदस्यों ने पदभार ग्रहण कर लिया है। जारी आदेश अनुसार ग्राम कोपेकसा निवासी ग्वाल सिंह सोरी अध्यक्ष तथा ग्राम पीपरछेड़ी के रमेश्वर, ग्राम कुरूभांठा टीकम सिंह नागवंशी, ग्राम बीजापानी के परस राम मरकाम, ग्राम फुलझर के अवधराम और धमतरी जिला के ग्राम खालगढ़ निवासी दयाराम, भुंजिया विकास अभिकरण गरियाबंद के सदस्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here