शिक्षा विभाग के तहत मृत शासकीय सेवकों के आश्रितों द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि श्री राघवेन्द्र जोशी पिता स्व.श्री प्रमोद जोशी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टेमरी, श्री नेतेन्द्र सिंह जांगड़े माता स्व. श्रीमती दीपक जांगड़े शासकीय प्राथमिक शाला सूखाताल, श्रीमती कांति देवी घु्रव पति स्व. श्री भारद्वाज सिंह धु्रव शासकीय प्राथमिक शाला बोधीपारा और जशवंत सिंह ठाकुर पिता स्व. श्री कमल सिंह ठाकुर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमलडीही ने अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन किया है। नियुक्ति के संबंध में दावा आपत्ति आगामी 07 दिवस तक जिला कलेक्टोरेट परिसर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में प्रस्तुत किया जा सकता है।