रायपुर/नई दिल्ली (वीएनएस)। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने सबको चिंतित कर दिया है। कोरोना के साथ ओमीक्रॉन के बढ़ते मामले भी चिंता का विषय बन गए हैं। कई राज्यों में पाबंदियां या तो शुरू हो गईं हैं, या फिर लगने वाली हैं। इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन लगाकर यहां के हालातों पर चर्चा की।
श्रीमती गांधी ने मुख्यमंत्री बघेल से छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली, वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें ब्रीफ करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं है। मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें यहां उपलब्ध हॉस्पिटल, बेड, ऑक्सिजन आदि की जानकारी दी। श्रीमती गांधी ने ओमिक्रोन वेरीयंट के संबंध में भी बातचीत की। मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश में सभी तैयारियां व्यवस्थित हैं।