Home राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में चल रहा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकवादियों को...

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में चल रहा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकवादियों को घेरा

15

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के अंडवान सागरम इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर डटे हुए हैं. कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि अंडवान सागरम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जिसमें सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेर रखा है.

बता दें कि इससे पहले राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे. इन दिनों जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादी दहशत का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में लगातार आतंकवादी सीमा पार से जम्मू कश्मीर में दाखिल हो रहे हैं और सेना के जवानों पर हमला कर रहे हैं.

बीते 4 मई को बारामूला के वनिगन पयीन क्रीरी इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. इससे पहले तीन मई को भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. आतंकियों के साथ एके-47 भी बरामद हुई थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here