Home राष्ट्रीय जिन्हें अपना माना, उन्होंने नहीं दिया साथ…कोरोना काल में भारत ही बना...

जिन्हें अपना माना, उन्होंने नहीं दिया साथ…कोरोना काल में भारत ही बना PACIFIC देशों का मददगार, पापुआ न्यू गिनी में बोले PM मोदी

24

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के प्रधान मंत्री जेम्स मारपे के साथ तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की 14 प्रशांत द्वीप देश (PICs) शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि कोविड महामारी का प्रभाव ग्लोबल साउथ देशों पर सबसे अधिक पड़ा. जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाएं, भुखमरी, गरीबी और स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियां पहले से ही थी अब नई परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं जैसे, फ्यूल, फर्टिलाइजर और फार्मा. इसकी सप्लाई में भी बाधाएं आ रही हैं. जिन्हें हम अपना मानते थे पता चला कि जरूरत पर वे हमारे साथ नहीं थे. इस कठिनाई के समय पुराना वाक्य सिद्ध हुआ कि ‘ए फ्रेंड इन नीड इज ए फ्रेंड इन डीड’.

भारत अपनी क्षमताओं के हिसाब से सभी देशों की मदद करता रहाः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत अपनी क्षमताओं के अनुरूप सभी साथी देशों की मदद करता रहा है. मैंने पहले भी कहा है मेरे लिए आप बड़े महासागरीय देश हैं, छोटे द्वीप राज्य नहीं. आपका महासागर ही भारत को आपके साथ जोड़ता है.’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘भारत ग्लोबल साउथ की चिंताओं उनकी अपेक्षाओं और उनकी आकांक्षाओं को G20 के जरिए विश्व के समक्ष पहुंचाना अपना दायित्व मानता है. पिछले 2 दिनों में G7 समिट में भी मेरा यहीं प्रयत्न था. जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत ने महत्वाकांक्षी लक्ष्य आगे रखे हैं. मुझे खुशी है कि हम इन पर तेजी से काम कर रहे हैं.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘UN प्रधान सचिव के साथ मैंने मिशन लाइफ मतलब लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट लॉन्च किया. भारत ने अंतरराष्ट्रीय सोलर एलायंस और CDRI जैसे पहल किए हैं. मैं समझता हूं कि सोलर एलायंस के साथ ज्यादातर देश जुड़े हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here