Home राष्ट्रीय सोने और चांदी की कीमत घटी, खरीदारी का सुनहरा मौका, जानें आज की...

सोने और चांदी की कीमत घटी, खरीदारी का सुनहरा मौका, जानें आज की कीमत

10

सोने व चांदी के आभूषणों की खरीदारी करना चाह रहे उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. मेरठ सर्राफा बाजार में पिछले कई दिनों से जिस तरीके से सोने की कीमत में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही थी, उसमें शनिवार को 250 रुपए की कमी दर्ज की गई. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने की कीमत 62,050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. शुक्रवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत कीमत 62,300 रुपए थे. गुरुवार को यह 62, 250 रुपए थी.

मेरठ सर्राफा बाजार में अगर आप 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,869 रुपए है. 18 कैरेट की 46537 रुपए और 14 कैरेट के लिए 36195 रुपए कीमत है. 26 मई को 22 कैरेट के लिए 57108 रुपए, 18 कैरेट के लिए 467,25 रुपए और 14 कैरेट के लिए 36,341 रुपए प्रति 10 ग्राम देने पड़े थे. 25 मई को 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी की कीमत प्रति 10 ग्राम 57062 रुपए, 18 कैरेट की 46,687 रुपए, 14 कैरेट की 36,320 रुपए थी.

चांदी में गिरावट जारी
शनिवार को मेरठ सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में प्रति किलो 200 रुपए की कमी आई. आज 76,600 रुपए प्रति किलो की दर पर चांदी बिक रही है. शुक्रवार को इसकी कीमत 71, 800 रुपए थी, जबकि गुरुवार को मेरठ सर्राफा बाजार में 650 रुपए की वृद्धि के साथ चांदी 72,550 प्रति किलो पहुंच गई थी. मेरठ सर्राफा व्यापारी शिवम अग्रवाल का कहना है कि है गिरावट ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी. जल्द ही रेट में वृद्धि देखने को मिल सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here