जिला मुंगेली मे साप्ताहिक कलेक्टर जन दर्शन श्रीमान कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार हर मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार मे लगता है जिसमे कलेक्टर महोदय भी कुछ दिन को छोडकर उपस्थित रहता है कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार बहुत जरूरी कारणो को छोडकर प्राय: जनदर्शन मे जिला के सभी विभाग प्रमुखो की उपस्तिथि अनिवार्य रखा गया है ताकि सभी विभाग प्रमुखो के सामने आवेदक के आवेदन को सुनाया जाय साथ ही उसे तुरंत संबंधित विभाग को सौप कर आगे उचित जांच व कार्यवाही हो सके,लेकिन ऐसा कहां हो रहा है कलेक्टर जनदर्शन मे तो कभी कभी आधे से ज्यादा अधिकारी अनुपस्थित मिलेंगें,जो रहते है अंदर-बाहर इधर-उधर चहल कदमी करते मिलेंगें कुछ विभागो से तो अपने छोटे-मोटे कर्मचारी को भेजकर काम चला लेते है वही हो रहा है उन्हे कौन टहने वाले है सब अपने मर्जी के मालिक है हां केवल एक बात की ध्यान जरूर रखते है बडे कलेक्टर साहब तो आज जनदर्शन मे थोडे आ रहे है, अगर कलेक्टर महोदय की आने की सुगबुगाहट मिले तो धिरे धिरे पीछे से आकर बैठ जाते है दिखाने के लिए ये देखो मै अपने विभाग का आवेदन ले रहा हूं और इसकी निराकरण के लिए तटस्थ हुं यह केवल दिखावा ही रह गया है उचित जांच कार्यवाही विभागो से कोसो दूर नजर आऐंगें,जिसका खामयाजा बार बार कलेक्टर जनदर्शन मे अपनी पीडा,समस्या,मांग व शिकायते को लेकर दूर दराज से पहुचे न्याय की उम्मीद लेकर आने वाले जिला मुंगेली अनाथ आम जनता को ही भुगतना पड रहा है जिसका सैकडो उदाहरण अब तक प्राप्त आवेदन की कार्यवाही पर जांच करने पर मिल जाऐगा कलेक्टर जनदर्शन मे आवेदको का बढते जनसंख्या से यही बात साफ दिख रहा है छोटे मोटे थोडा बहुत आवेदन का निराकरण करके खाना पूर्ति कर दो
इस विषय पर पहले भी कुछ जनप्रतिनिधि के द्वारा शिकायत हो चुका है फिर भी कोई असर नही दिख रहा है अब देखना होगा इस खबर की प्रकाशन होने के बाद कलेक्टर महोदय के संज्ञान मे आने के बाद कुछ सुधार होता है या पहले की तरह वही डफली वही राग अलापना नजर आऐंगा