Home छत्तीसगढ़ अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट मैच:तीसरी बार चैंपियन बना बिलासपुर, फाइनल...

अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट मैच:तीसरी बार चैंपियन बना बिलासपुर, फाइनल मुकाबले में भिलाई को 61 रनों से हराया

45

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भिलाई की टीम को हराकर बिलासपुर की टीम तीसरी बार चैंपियन बनी है। 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के अंतिम दिन भिलाई की टीम 78 ओवर में 238 रन बनाकर आऊट हो गई और बिलासपुर की टीम 61 रनों से मैच जीत गई।

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच रायपुर के आरडीए मैदान में 19 जून को शुरू हुआ था, जिसमें भिलाई की टीम ने टॉस जीत कर बिलासपुर को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। पहली पारी में बिलासपुर की टीम 201 रन बनाकर आउट हो गई, जिसके बाद भिलाई ने पहली पारी में 97 रन बनाए और बिलासपुर ने पहली पारी में 104 रनों की बढ़त बना ली थी।300 रनों का दिया लक्ष्य, 238 पर ढेर हो गई भिलाई की टीम
बिलासपुर ने दूसरी पारी में 195 रन बनाकर आउट हो गई। टीम ने भिलाई को 300 रनों का लक्ष्य दिया था। मंगलवार को लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे दिन भिलाई ने खेल खत्म होते तक 2 विकेट पर 80 रन बना लिए थे। बुधवार को भिलाई ने 80 रनों से आगे खेलना शुरू किया। उनकी सुबह की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले 90 मिनट में बिलासपुर की टीम कोई विकेट नहीं गिरा सकी। इसके बाद हर छोटे अंतराल में धनंजय नायक और ओम वैष्णव की कसी हुई लाइन-लेंथ के सामने विकेट गिरते गए। आखिर में भिलाई की पूरी टीम 78 ओवर में 238 रन बनाकर आऊट हो गई, जिसमें साहिल रजत शरीफ ने सबसे अधिक 92 रन बनाए। वहीं अभ्युदय सिंह ने 43 रनों का योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here