Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग:लास्ट लाइन में बैठकर मरकाम ने वक्ताओं को सुना,...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग:लास्ट लाइन में बैठकर मरकाम ने वक्ताओं को सुना, CM भूपेश वर्चुअली जुड़े

34

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस जोर-शोर से जुटी हुई है। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम धमतरी में विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर दक्षिण विधानसभा के प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को वर्चुअली सम्बोधित किया।

धमतरी के विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कार्यकर्ताओं के साथ अंतिम पंक्ति में बैठकर कार्यक्रम में वक्ताओं को सुना। चुनाव प्रबंधन, बूथ मैनेजमेंट और विधानसभावार तैयार की गई रूपरेखा के आधार पर तमाम कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी भी मौजूद रहे।

इधर रायपुर दक्षिण के प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्य कार्यकर्ताओं को वर्चुअली सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने नेताओं और कार्यकर्ताओं को बूथ में पहुंचकर मतदाताओं को छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना है।

ट्रेनर्स से कांग्रेस पदाधिकारियों को बूथ लेवल में पहुंचकर जनता से सीधा संवाद बनाए रखने की बात कही। इस दौरान महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे समेत कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।

शिविर में प्रशिक्षकों ने कांग्रेस संगठन की ओर से तैयार की गई रणनीति को साझा किया। बूथ अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई कि वे हर मतदाता की जानकारी रखें कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में बूथ अध्यक्ष और बीएलओ को मतदाता सूची का गहन अध्ययन करने को कहा गया।

एक-एक मतदाता की पहचान कर उससे संपर्क बनाने की जिम्मेदारी दी गई। वहीं कांग्रेस के ट्रेनर्स ने कहा कि बीजेपी जिस तरह का झूठ फैला रही है। उसे बेनकाब करने का काम भी कांग्रेस पदाधिकारियों को करना है। जनता तक पहुंचकर केंद्र और पूर्ववर्ती रमन सरकार के नाकामयाबियों को जनता के सामने रखें। इसके अलावा पार्टी की उपलब्धियां बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here