Home छत्तीसगढ़ मानसून धमाका…..सिर्फ तीन दिन में ही जून का कोटा लगभग पूरा, आज...

मानसून धमाका…..सिर्फ तीन दिन में ही जून का कोटा लगभग पूरा, आज से हल्की वर्षा

20

छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में बने एक कम दबाव के क्षेत्र की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई। डौंडीलोहारा में तो इस दौरान 22 सेमी से अधिक बारिश हो गई। बालोद में भी 190 मिमी के आसपास वर्षा हुई। अन्य छह स्थानों पर डेढ़ सौ मिमी से ज्यादा बारिश हो गई और करीब दर्जन जगहों पर 10 सेमी से अधिक वर्षा रिकार्ड की गई।

लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जून में बारिश की कमी तेजी से घट गई है। जून में 178 मिमी बारिश का औसत है। मानसून के सिर्फ तीन दिन में 122 मिमी पानी बरसा है, जो 27 जून तक के कोटे से सिर्फ 24 फीसदी कम रह गया है। जबकि तीन दिन पहले तक कमी 75 प्रतिशत थी।

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को औसतन 4 सेमी (40 मिमी) बारिश हुई है। रायपुर और दुर्ग संभाग के अधिकांश हिस्से में भारी वर्षा रिकार्ड की गई है। दुर्ग के डौंडीलोहारा में तो सिर्फ एक रात में 22 सेमी (220) मिमी पानी बरस गया है। बालोद में भी करीब 20 सेमी (200 मिमी) बारिश हुई है।

मोहला में 17 सेमी, डोंगरगांव में 16, राजिम, डौंडी और धमतरी में 15, छुरिया, गुरूर में 14, डोंगरगढ़, कुरुद, राजनांदगांव, मगरलोड में 12, महासमुंद, पाटन में 11 तथा गुंडरदेही में 10 सेमी वर्षा रिकार्ड की गई है। रायपुर शहर में 6 सेमी और आउटर में 7.5 सेमी बारिश हुई है।

लगातार बारिश से नदी-नाले तो उफान पर हैं ही, पहाड़ी झरनों में भी पानी आ गया है। रायपुर से सिर्फ 75 किमी दूर गरियाबंद मार्ग पर कचना धुरवा और बारुका जंगल के बीचोंबीच पहाड़ों के नीचे चिंगरापगार झरना है। झरने में इतना पानी है कि पर्यटक पहुंचने लगे हैं। घने जंगल-पहाड़ों के बीच इस खूबसूरत झरने में पानी 110 फीट की ऊंचाई से गिरता है।

देश में 80% इलाकों में बारिश
नई दिल्ली|भारत में इस बार मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो ऐसा 62 सालों में पहली बार हुआ है कि मानसून बिपरजॉय तूफान के बावजूद देश के उत्तरी इलाकों में न सिर्फ पहली बार एक ही समय पर पहुंचा है बल्कि देश के 80 फीसदी इलाकों में बारिश के बादल बरस चुके हैं।

आज से हल्का पड़ेगा मानसून
मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में 28 जून यानी बुधवार से बारिश की गतिविधियां कम होंगी। आसमान साफ होने लगेगा, जिससे दिन का तापमान थोड़ा बढ़ेगा। अभी उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र है। इससे बुधवार को कहीं-कहीं मध्यम बारिश तथा रविवार तक हल्की बारिश का सिलसिला चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here