Home राष्ट्रीय जुलाई में हर दूसरे दिन बंद रहेंगे बैंक, बना लीजिए पूरी लिस्‍ट,...

जुलाई में हर दूसरे दिन बंद रहेंगे बैंक, बना लीजिए पूरी लिस्‍ट, ऐसा न हो कि ब्रांच जाएं और काम न बने

11

जून खत्म हो गया है और आज जुलाई महीने का पहला दिन है. बता दें कि हर महीने की तरह इस महीने भी बैंक में कई दिनों की छुट्टियां रहेंगी. आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जुलाई महीने में रहने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. आरबीआई के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, जुलाई 2023 के महीने में बैंक लगभग 15 दिनों तक बंद रहेंगे.

आपको बता दें कि यह लिस्ट राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के छुट्टियों की है. वहीं, कुछ राज्यों में अलग-अलग फेस्टिवल्स पर भी बैंक बंद रहता है. इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार भी शामिल हैं. इनमें से आठ छुट्टियां निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत सूचीबद्ध हैं, जबकि शेष वीकेंड की छुट्टियां हैं.

बैंक जाने से पहले जरूर चेक कर लें लिस्ट
आप जुलाई में बैंकिंग से जुड़े किसी काम से ब्रांच जाने के लिए घर से निकलें तो पहले यह जरूर चेक कर लें कि इस दिन बैंक खुला है या नहीं. अगर उस दिन बंद रहेंगे तो आपके बैंक से जुड़े काम नहीं हो पाएंगे और आपका समय भी बर्बाद होगा. हालांकि, इन दिनों में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी लेकिन मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह चालू रहेंगी. ऐसे में ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं.

ये रही जुलाई 2023 में बैंकों में रहने रहने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट. आप इस महीने बैंक जाने से पहले एक बार ये लिस्ट जरूर चेक कर लें, ताकि आप बेवजह परेशान न हो और वक्त बर्बाद न हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here