Home राष्ट्रीय ICAI CA रिजल्ट जारी; CA फाइनल में 8.33% और इंटर में 10.24%...

ICAI CA रिजल्ट जारी; CA फाइनल में 8.33% और इंटर में 10.24% पास

15

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA Inter और CA Final का रिजल्ट (ICAI CA Final Inter Result) जारी कर दिया है. दोनों ग्रुप्स के लिए इस साल पास परसेंटेज 10.24 प्रतिशत है. डायरेक्ट लिंक के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आईसीएआई परिणाम के लिए रोल नंबर, पंजीकरण संख्या की जरूरत है.

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज, 5 जुलाई को CA Intermediate और CA Final का रिजल्ट (ICAI Result 2023 Live) जारी कर दिया है. ICAI CA इंटर और फाइनल परीक्षा मई 2023 में आयोजित की गई थी. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे ICAI CA की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (ICAI CA Final Inter Result 2023) देखें. CA फाइनल परीक्षा योग्यता मानदंड के अनुसार, योग्य माने जाने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे.

ICAI CA Inter result: आंकड़ों से समझें ग्रुप I, ग्रुप II के पास प्रतिशत के आंकड़े
ग्रुप I
उपस्थित: 100781
पास:19103
पास प्रतिशत:18.95 %

ग्रुप II
उपस्थित: 81956
पास: 19208
पास प्रतिशत: 23.44 %

दोनों ग्रुप्स
उपस्थित: 39195
पास: 4014
पास प्रतिशत: 10.24 %

सीए फाइनल और इंटर की परीक्षा ग्रुप 1 और ग्रुप 2 की परीक्षा आयोजित की गई थी. सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 परीक्षा 3 मई से 10 मई तक आयोजित की गई थी और सीए इंटर ग्रुप 2 परीक्षा 12 से 18 मई के बीच आयोजित की गई थी. जबकि सीए फाइनल परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 2 मई से 9 मई तक और ग्रुप 2 के लिए आयोजित की गई थी. ICAI CA परीक्षा 11 मई से 17 मई तक आयोजित की गई थी.

ICAI CA Final Inter Result 2023 ऐसे करें चेक
ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in 2023 पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें.
आपका ICAI CA Final Inter Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
CA Inter और Final Result स्कोरकार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here