Home छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली विश्राम गृह(रेस्टहाउस)में अतिथियों के खाने पीने में भेदभाव

जिला मुंगेली विश्राम गृह(रेस्टहाउस)में अतिथियों के खाने पीने में भेदभाव

231

जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ में शासकीय विश्राम गृह है सभी प्रकार के अतिथियों का विश्राम करना रूकना रहता है जिसमें मां.मुख्यमंत्री से लेकर सत्ता पक्ष विपक्ष अधिकारी कर्मचारी सामाजिक पदाधिकारी समाज प्रमुख का आना जाना लगा रहता है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि वहां सरकार शासन सत्ता है केवल उन्हीं की ही खातिरदारी हो या अधिकारी कर्मचारी की ही आवभगत होता है वहीं किसी दूसरे राज्यों से आए रहे अन्य विपक्षी पार्टी के नेताओ को खाने पीने को लेकर अपमान हो रहा है यह मामला है उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के तीन बार विधायक रहे/वर्तमान में समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रभारी के रूप में छत्तीसगढ़ के दौरा करते हुए जिला मुंगेली पहुंचे माननीय दिलीप वर्मा जी 4-7-2023 को मुंगेली के विश्राम गृह पहुंचे रात गुजारने के बाद सुबह 8बजे राशन सामग्री विश्राम गृह के भोजन व्यवस्था करने वाले टीम को दिया गया जल्दी खाना बना दीजिए हम लोगों को जल्दी निकलना हैं भोजनालय प्रभारी व उनके सहयोगियों के द्वारा भोजन बन रहे हैं साहब कहते कहते दोपहर को 1:30बज गये भोजन नहीं मिला था पार्टी प्रभारी एवं उनके साथियों का आरोप है हम लोग पानी पी पी कर भोजन भोजन का इंतजार करते रहे वहीं विश्राम गृह में कुछ अधिकारी व अन्य के लिए जल्दी भोजन बन गया था क्या यह पक्षपात नहीं है शासकीय रेस्टहाउस में अतिथियों का अपमान नहीं है दूसरे प्रदेशों से आए हुए नेताओ की नजर में जिला मुंगेली के विश्राम गृह के साथ शासन प्रशासन की कमियां मुंगेली को उनके नजरों में नीचे गिरा दिया है यहां “अतिथि देवो भव ” की शुक्तिया यहां धूमिल हो गया है इस समाचार प्रकाशन के बाद क्या इस प्रकार के व्यवस्था में सुधार होगा या नहीं आगे देखने वाली बात है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here