यह वर्ष चुनावी वर्ष कहना बहुत ज़रूरी है इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव फिर अगले वर्ष तैयारी लोकसभा चुनाव की इस चुनावी वर्ष में सभी पार्टीयां अपने अपने दम खम दिखाने में लगे हैं राष्ट्रीय पार्टी तो राष्ट्रीय है उन्हें छोटे पार्टीयो से अपना नापतौल नहीं करता वहीं क्षेत्रीय पार्टियां राष्ट्रीय पार्टी बनने को लेकर सभी चुनाव में एडी चोटी लगा देते हैं देर सबेर ही सही कुछ का तो परिणाम पूरे देश ने देखा बड़ी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी को धूल चटा दिये समय बलवान होता है लोक तंत्र में जनता राजा है कब किसे कहा से कहां बैठा दे समय समय की बात है लेकिन आज हम जिस पार्टी की बात कर रहे हैं देश की सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की मजबूत पार्टी जो उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में 4बार सरकार बनाया केंद्र में मंत्री भी रहे जिसके संस्थापक हैं धरतीपुत्र नेताजी स्व मां.मुलायम सिंह यादव जी की पार्टी समाजवादी पार्टी की है वर्तमान विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मा.अखिलेश यादव जी ने उत्तर प्रदेश के तीन बार विधायक रहे मां.दिलीप वर्मा जी को छत्तीसगढ़ प्रभारी बना कर भेजा है प्रभारी महोदय बारी बारी से सभी जिलों के अलग-अलग विधानसभाओ में अपनी बातें रखते हुए जिला मुंगेली पहुंचे जिसकी स्वागत जिला मुंगेली और छत्तीसगढ़ प्रदेश में सबसे मजबूत समाजवादी नेता मां.नेताजी के कृपापात्र मिलऊ यादव व साथियों के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया विश्राम गृह में ठहराया गया मां.प्रभारी महोदय को समाजवादी पार्टी के द्वारा पिछले 4-5सालो से जिला मुंगेली एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के आम जनता के हित उत्थान के लिए शासन प्रशासन से सैकड़ों बार आवेदन मांगो शिकायतों समाचार की प्रतियां बैनर होर्डिंग के साथ प्रदेश में लम्बे समय से अकेला 3-4सालो खुले समाजवादी पार्टी कार्यालय को दिखाया गया प्रभारी महोदय को कुछ अंदरुनी बातें बताया गया जो प्रदेश स्तर में बैठे कुछ अनसुलझे नेताओं के कारण पार्टी की छवि धुमिल हो रहा है मजबूत समाजवादी पार्टी की पदाधिकारी नेता को नजर अंदाज करने की बातें प्रभारी महोदय के सामने रखी जिसको लेकर प्रभारी महोदय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने बात रखने पर चर्चा किया प्रभारी महोदय ने भाजपा कांग्रेस को कैसे पटखनी देना है छत्तीसगढ़ में कैसे चुनाव जीतना है राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की क्या रणनीति है समाजवादी पार्टी को छत्तीसगढ़ में कैसे मजबूत करना है आगे भविष्य में पार्टी की क्या तैयारी रहेगी ऐसे तमाम बातों को प्रभारी महोदय व उनके टीम के द्वारा mr-भारत पब्लिक हलचल न्यूज को बताई