प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर आज राजधानी रायपुर पहुंचें। प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का ये 9वां छत्तीसगढ़ दौरा है। इससे पहले वे 8 बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं, दूसरी बार पीएम पद की जिम्मेदारी सम्भालने के बाद ये उनका ये पहला दौरा होगा।
जानिए पीएम मोदी कब-कब आए छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार 9 मई, 2015 को छत्तीसगढ़ आए थे और यहां दंतेवाड़ा पहुंचकर वहां स्थित जावंगा एजुकेशन सिटी, लाइवलीहुड कॉलेज का दौरा किया। यहां उनकी मौजूदगी में 24 हजार करोड़ रुपए के रेल मार्ग परियोजना और लौह अयस्क प्रसंस्करण संयंत्रों की परियोजनाओं के लिए एमओयू हुआ था। मोदी इसके बाद 21 फरवरी, 2016 को डोंगरगढ़ पहुंचे थे जहां उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अर्बन मिशन योजना की शुरुआत की थी।
इस बार मिलेगी इन प्रोजेक्ट्स की सौगात
अब रायपुर से नवा रायपुर के बीच सात जुलाई से मेमू ट्रेन दौड़ने लगेगी। छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्लेटफार्म नंबर एक से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए रेलवे मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है। मंदिर हसौद से नवा रायपुर तक कुल 21 किलोमीटर लंबी रेललाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। रेलवे ने इस लाइन 250-250 मीटर का लंबा रेल पैच बिछाया है। इसमें ज्वाइंट कम है, जिससे यात्रियों को धक्के नहीं लगेंगे। ट्रैक की जांच करने के लिए फरवरी महीने में नवा रायपुर से मंदिरहसौद के बीच 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेन चलाकर ट्रैक की जांच की गई थी।
988 करोड़ रुपए की लागत से बने 33 किलोमीटर लंबे 4 लेन नेशनल हाईवे क्रमांक 30
रायपुर- कोडेबोड खंड का लोकार्पण 2. 1261 करोड़ रुपए की लागत से बने 53 किलोमीटर लंबे बिलासपुर-पथरापाली खंड में नेशनल हाईवे क्रमांक 130 का लोकार्पण।
136 करोड़ रुपए की लागत से कोरबा स्थित इंडियन ऑयल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण। बोटलिंग की क्षमता 17 हजार सिलेंडर।
750 करोड़ की लागत से रायपुर – टिटलागढ़ के अंतर्गत खरियार रोड लाइन का दोहरीकरण जिसकी लंबाई 103 किलोमीटर है का लोकार्पण
290 करोड़ की लागत से दल्लीराजहरा- रावघाट नई लाइन परियोजना के अन्तर्गत 17 किलोमीटर लंबी केवटी अंतागढ़ नई रेल लाइन का लोकार्पण।
इन कार्यक्रमों का होगा शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी 4 हजार 146 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे
- 1368 करोड़ रुपए की लागत से रायपुर – विशाखापटनम इकनोमिक कोरिडोर के अन्तर्गत झांकी सरगी खंड में 43 किमी लंबे नेशनल हाईवे क्रमांक 130 सीडी का शिलान्यास |
- 1471 करोड़ रुपए की लागत से लागत से रायपुर-विशाखापटनम इकनोमिक कॉरिडोर के अन्तर्गत सरगी बासनवाही खंड में 57 किमी लम्ब 6 लेन नेशनल हाईवे क्रमांक 130 सीडी का शिलान्यास ।
- 1307 करोड़ की लागत से रायपुर-विशाखापटनम इकनोमिक कॉरिडोर के अन्तर्गत
बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त,3 की मौत:हाईवा से टकराई गाड़ी, हादसे में 5 घायल; PM मोदी की सभा में शामिल होने निकले थे