Home छत्तीसगढ़ BJP की चुनावी घोषणा पत्र समिति का ऐलान, सांसद विजय बघेल को... छत्तीसगढ़ BJP की चुनावी घोषणा पत्र समिति का ऐलान, सांसद विजय बघेल को बनाया संयोजक, अमर अग्रवाल, रामविचार होंगे सहसंयोजक By admin - July 8, 2023 99 FacebookTwitterWhatsAppLinkedinTelegram भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र समिति तय कर दी है। सांसद विजय बघेल को इस समिति का संयोजक, रामविचार नेताम और अमर अग्रवाल को सह संयोजक बनाया गया है । 31 अलग-अलग नेताओं को इस घोषणापत्र समिति में सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है।