Home छत्तीसगढ़ नव नियुक्त अपर कलेक्टर पाटले का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया

नव नियुक्त अपर कलेक्टर पाटले का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया

201

आज जिला मुंगेली के नव पदस्थ अपर कलेक्टर श्री विजेंन्द्र सिंह पाटले जी का स्वागत “mr-भारत पब्लिक हलचल न्यूज” के संपादक एवं समाजवादी नेता मिलऊ यादव, विमलेश दुबे,जुठेल गुड्डू यादव ने गुलदस्ता भेंट कर मुंगेली आगमन पर बधाई शुभकामनाएं दी जिला मुंगेली में समय समय पर प्रशासनिक सर्जरी होता रहता है चाहे किसी भी ग्रेड का हो चपरासी को या कलेक्टर स्थानांतरण होता रहता है (किंतु बड़े अफसोस के साथ लिखना पड़ रहा है सरकार की स्थानांतरण नीति जिला मुंगेली के लिए प्रशासनिक रेवड़ी के बराबर ही है )इसी कड़ी में जिला मुंगेली के पूर्व अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल सर जी का स्थानांतरण हो गया उसके जगह पर कोरबा से जिला मुंगेली में नव पदस्थ अपर कलेक्टर “श्री विजेंन्द्र सिंह पाटले सर जी” ने कार्यभार ग्रहण किया पाटले सर जी को बधाई देने जिला के सभी क्षेत्रों से लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे थे जिसमें जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी पत्रकार से लेकर आम नागरिक सभी ने भेंट कर स्वागत किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here