Home छत्तीसगढ़ रायपुर में संविदा कर्मचारियों का बवाल….पुलिस ने रोका तो अफसरों से भिड़े

रायपुर में संविदा कर्मचारियों का बवाल….पुलिस ने रोका तो अफसरों से भिड़े

111

सोमवार को रायपुर में प्रदेश भर के संविदा कर्मचारियों ने नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर नियमितीकरण की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में जेल भरो आंदोलन करेंगे और पूरे प्रदेश में कर्मचारियों का यह आंदोलन और बढ़ेगा।

एक बड़ी सभा लेने के बाद प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली। कर्मचारी शहर की ओर बढ़े तो बीच रास्ते में ही पुलिस ने इन्हें रोक दिया। कर्मचारियों ने प्रशासनिक अफसरों को बुलाने के लिए कहा, लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। जिसके बाद कर्मचारियों ने आक्रोशित होकर ज्ञापन फाड़ते हुए कहा कि, अब छत्तीसगढ़ की जेल भर देंगे। इस बीच कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई।

बड़ी तादाद में उमड़े संविदा कर्मियों को रोकने के लिए फोर्स बुलाई गई। इसके बाद कर्मचारी नवा रायपुर की सड़क पर जाम करके धरना देने लगे। कर्मचारियों की मांग है कि जो भी जिस विभाग में काम कर रहा है उन्हें नियमित किया जाए।

प्रदर्शन में गाया शिव तांडव
कर्मचारियों ने सावन के पहले सोमवार होने की वजह से अपने प्रदर्शन में धरना स्थल पर पहुंचकर शिव तांडव गाया। कर्मचारियों ने सरकार से नियमितीकरण का वादा पूरा करने की अपील की है। मंच पर राजगीत भी गाया गया। संगठन के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने कहा कि यदि प्रशासन हमें अनदेखा करता है तो 17 जुलाई से जेल भरो आंदोलन करने को हम मजबूर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here