ग्राम पंचायत स्तर में शासन की विभिन्न योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम ग्राम रोजगार सहायक द्वारा किया जा रहा है जो कि बहुत ही कम मानदेय में किया जा रहा है, जिसमें हमारे जीवन यापन करने के लिए प्राप्त नहीं है वर्ष 2022 में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा के द्वारा हड़ताली मंच में आकर मांगों को सहमति देते हुए हड़ताल को स्थगित कराया गया था? मुख्यमंत्री द्वारा 66 दिनों के हड़ताल के दौरान स्वयं हमारी मांगों को मांगों के अनुरूप ₹9540 देने का घोषणा किया था? जो आज पर्यन्त तक प्राप्त नहीं हुआ है ,उक्त संबंध में हमारे द्वारा प्रदेश स्तरीय वादा निभाओ रैली धरना के माध्यम से आपको निवेदन किया गया था परंतु आज पर्यन्त तक आपकी कोई प्रतिक्रिया अपेक्षित है इस कारण रोजगार सहायक हड़ताल की ओर अग्रसर होना पड़ रहा है । इस अवसर पर बड़ी संख्या में रोजगार सहायक उपस्थित रहे।