Home छत्तीसगढ़ मुंगेली में आयोजित बदलाव यात्रा में शामिल हुए प्रदेश सह प्रभारी गैरी...

मुंगेली में आयोजित बदलाव यात्रा में शामिल हुए प्रदेश सह प्रभारी गैरी बर्डिंग: आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़

116

बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए भ्रष्टाचार और बेईमानी का कांग्रेस ने तोड़ दिया रिकॉर्ड: अनिल प्रबल, जिलाध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ , आप

प्रदेश में हो गया बदलाव का आगाज, विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को सत्ता से करेगी बाहर: मोहित यादव , लोकसभा सचिव बिलासपुर, आप

आम आदमी पार्टी मुंगेली‌ नगर में पुराना बस स्टैंड के पास स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की लगी पट्टिका एवं स्वर्ण जयंती स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित‌,कर गैरी बेरिंग पंजाब विधायक एवं सह प्रभारी छत्तीसगढ़ द्वारा बदवाल यात्रा आयोजित की गई है। दीपक पात्रे जिला अध्यक्ष मुंगेली ने एक बयान में बताया कि आज, सोमवार ‌ को प्रदेश सह प्रभारी गैरी बर्डिंग जी मुंगेली में आयोजित ‘बदलाव यात्रा’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों कार्यकर्ता मौजूद रह ।

‘बदलाव यात्रा’ को लेकर प्रदेश सह प्रभारी गैरी बर्डिंग ने कहा, छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस और बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है। कांग्रेस-बीजेपी ने जनता के साथ लगातार धोखा किया है। बीजेपी ने 15 सालों में छत्तीसगढ़ की भोलीभाली जनता को ठगने का काम किया है। बीजेपी से परेशान होकर जनता ने कांग्रेस को मौका दिया, लेकिन कांग्रेस, बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए भ्रष्टाचार और बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

प्रदेश सह प्रभारी गैरी बर्डिंग ने कहा कि अब हर शहर में, छत्तीसगढ़ के हर छोटी-छोटी बाजार में इस तरह के बदलाव यात्रा निकाली जा रही है। आखिर इस बदलाव यात्रा की जरूरत क्यों है? झाड़ू चलाओ देश बचाओ। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों को छत्तीसगढ़ की जनता ने मौका दिया। लेकिन भाजपा हो चाहे कांग्रेस सत्ता में जो लोग आए, वह तो अमीर हुए लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता वैसे ही घिसती रही और पिसती रही।

गैरी ने कहा, दिल्ली को दिल्ली के लोगों और पंजाब को पंजाब के लोगों ने बदला है। अब अगर छत्तीसगढ़ को बदलना है, तो छत्तीसगढ़ के बदलने की लड़ाई छत्तीसगढ़ के लोगों को लड़ना पड़ेगा। अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा, गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए लड़ना पड़ेगा। नौजवानों को अपने रोजगार के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी। अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण के लिए उसकी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।

आम आदमी पार्टी की इस बदलाव यात्रा में प्रदेश एवं जिला के भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहित यादव जी लोकसभा सचिव बिलासपुर, जसबीर सिंह जी प्रदेश कोषाध्यक्ष, वीणा मारकंडे जी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, संतोष मेश्राम जी प्रदेश सह सचिव एससी प्रकोष्ठ, अनुभा शर्मा जी प्रदेश सह‌‍‌सचिव, रेखा भंडारी ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, अरुण नायर यूथ प्रदेश सचिव सभी गणमान्य लोग मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here