प्रोफेसर डॉ अजय सिंह को रायपुर AIIMS यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का नया निदेशक बनाया गया हैं। भोपाल के कार्यकारी निदेशक की जिम्मेदारी के साथ ही वे रायपुर एम्स के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सम्भालेंगे।
इसके पहले डॉ. सिंह किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स के प्रभारी प्रोफेसर थे और 7 फरवरी 2022 को उन्हें नोएडा के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में डायरेक्टर बनाया था। इसके बाद उन्हें 24 जून 2022 को भोपाल एम्स का कार्यकारी निदेशक बनाया गया।
रायपुर एम्स की स्थापना से डॉ नागरकर सम्भाल रहे थे जिम्मेदारी
एम्स की स्थापना साल 2012 में हुई थी और इस समय से सेवाएं दे रहे डॉ नितिन एम नागरकर का कार्यकाल 10 साल से ज्यादा हो गया था। साल 2018 में उनका कार्यकाल पांच साल के लिए बढ़ाया गया था। नागरकर एम्स के संस्थापक निदेशक हैं। उनका कार्यकाल अगस्त 2023 तक था लेकिन इससे पहले 31 दिसंबर 2022 को उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को इस्तीफा भेज दिया। इस्तीफे की वजह उन्होंने पारिवारिक कारण बताए थे। अभी तक वे नोटिस पीरियड पर काम कर रहे थे। इसी महीने 14 जुलाई को उनका इस्तीफा मंजूर किया गया।