Home छत्तीसगढ़ ऑल टाइम हाई पर पहुंचा टमाटर का भाव:छत्तीसगढ़ में पहली बार 200...

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा टमाटर का भाव:छत्तीसगढ़ में पहली बार 200 रुपए किलो बिक रहा, जगदलपुर समेत कई शहरों में बढ़े दाम

23

रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं। दरअसल, इसकी बड़ी वजह देशभर में हो रही भारी बारिश के कारण टमाटर की कम आवक बताई जा रही है। छत्तीसगढ़ में पहली बार 200 रुपए किलोग्राम टमाटर बिक रहा है। राजधानी के विभिन्न बाजारों में टमाटर शनिवार को 180 से 200 रुपए किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि यह लगभग दो माह से 100-120 रुपए प्रति किग्रा से ऊपर बिक रहा था। वहीं, जगदलपुर में 180 रुपए, बिलासपुर में 120, अंबिकापुर में 140-150, जबकि दुर्ग-भिलाई में 120-140 रुपए किग्रा टमाटर की बिक्री हो रही है।

श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति डूमरतराई के अध्यक्ष टी.श्रीनिवास रेड्‌डी ने बताया कि बारिश के कारण टमाटर की आवक थम सी गई है। टमाटर के लिए रायपुर बाजार वर्तमान में सिर्फ बेंगलुरू पर निर्भर है। पिछले काफी दिनों से 3 से 4 ट्रक ही टमाटर आ रहे हैं। आम दिनों में 15 से 20 ट्रक टमाटर की आवक होती है। शनिवार को मात्र 3 ट्रक टमाटर की आपूर्ति हुई। यही वजह है कि टमाटर के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं।

थोक में ही यह 140 रुपए प्रति किलो के भाव बिक रहा है। जबकि खुदरा बाजार में 180 से 200 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। टमाटर के भाव में यह एक ऐतिहासिक बढ़ोतरी है। एक दिन पहले तक 3,000 से 3,200 रुपए प्रति कैरेट(प्रति कैरेट 24-25 किलो) के भाव बिकने वाला टमाटर शनिवार को 3500 कैरेट के भाव बिका।

रेड्‌डी के अनुसार 4-5 साल पहले टमाटर 1,800 रुपए कैरेट के उच्च भाव पर बिका था। थोक में 40 व खुदरा बाजार में 60 से 80 रुपए प्रति किलो इसका उच्च स्तर था, यह रिकॉर्ड अब टूट गया है। आम दिनों में बेंगलुरू के अलावा महाराष्ट्र से भी टमाटर की आपूर्ति होती है। इसके अलावा स्थानीय उत्पादन भी बाजार तक पहुंचता है। टमाटर की कीमतों में 15 अगस्त से राहत की संभावना नहीं है। बारिश लगातार जारी रही तो इसकी भाव और बढ़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here