Home छत्तीसगढ़ बढ़ाई गई प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की तारीख:31 जुलाई की जगह अब...

बढ़ाई गई प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की तारीख:31 जुलाई की जगह अब किसान 16 अगस्त तक करा सकेंगे बीमा

64

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में किसान अब 16 अगस्त तक फसल बीमा करवा सकते हैं। पहले इसकी तारीख 31 जुलाई थी जिसे बढ़ा दिया गया है। किसान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक या व्यावसायिक बैंकों में जाकर अपने फसल का फसल बीमा करवा सकते हैं।

उपसंचालक कृषि से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 के खरीफ और रबी फसल सीजन के लिए फसल बीमा योजना लागू की गयी है। जिसके तहत खरीफ सीजन के धान सिंचित, असिंचित , मक्का, कोदो-कुटकी, रागी, अरहर, उड़द एवं मूंग फसल शामिल हैं।

वहीं रबी सीजन के चना, गेहूं सिंचित-असिंचित और राई, सरसों फसल को अधिसूचित किया गया है। खरीफ फसल के लिए बीमा राशि का 2 प्रतिशत और रबी फसल के लिए राशि का डेढ़ प्रतिशत वहन किया जाएगा। 3 साल के लिए जिले में चयनित एचडीएफसी इर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को फसल बीमा करने निर्धारित किया गया है। धान सिंचित के लिए 52 हजार रुपए, असिंचित के लिए 44 हजार रुपए, मक्का के लिए 40 हजार रुपए, अरहर हेतु 22 हजार रुपए, कोदो 15 हजार रुपए, कुटकी के लिए 16 हजार रुपए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here