छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बीते दो दिनों से लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। सरगुजा जिले के दरिमा क्षेत्र में बुधवार को एक युवक पुलिया पार करते हुए बाइक समेत बह गया। गनीमत ये रही कि युवक ने पानी में बहते-बहते एक झाड़ी को पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश होने से केवची-अमरकंटक मार्ग पर पहाड़ का एक हिस्सा सड़क पर आ गिरा है। पहाड़ का मलबा सड़क पर आ जाने के कारण अमरकंटक मार्ग पर आवागमन करीब 4 घंटों तक बाधित हो गया। आवागमन बाधित होने से इस मार्ग से आने-जाने वाले लोग परेशान होते रहे। कई लोगों ने वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर यात्रा पूरी की। इसके साथ ही अमरकंटक मार्ग में सिद्ध बाबा के पास भी पहाड़ का मलबा सड़क पर आ गया। वहीं गौरेला से ज्वालेश्वर और दुर्गाधारा के रास्तों से अमरकंटक जाने वाले मार्ग पर भी कई स्थानों पर पहाड़ों से पत्थर और मलबा गिरकर सड़क पर आ गया है। इन रास्तों पर आवागमन फिलहाल जारी है।